Future Job Alert 3

Future Job Alert

Sarkari Result | Sarkari Exam | Admit Card

FutureJobAlert.Com

RSSB Rajasthan Village Development Officer (VDO) Admit Card 2025- Soon

RSSB Rajasthan Village Development Officer Recruitment 2025- Important dates, Age limit, Eligibility, Salary, Notification PDF, Syllabus: Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) has issued the Admit Card for RSSB Village Development Officer 2025. The online Application process was completed from 19 June to 25 July 2025. The Rajasthan VDO exam will be conducted on 2 November 2025. Candidates can download their admit card through the link given in the link section.

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)

RSSB Rajasthan VDO Examination 2025

Advt No.: 03/2025

Important Dates

  • Application Start Date: 19 June 2025
  • Last Date For Application: 25 July 2025
  • Fee Payment Last Date: 25 July 2025
  • Application Correction Last Date: 25 July 2025
  • Exam Date: 2 November 2025
  • Admit Card Date: Before the Exam
  • Result: Will be Updated

Application Fee

  • General, OBC, MBC, Other States: Rs. 600/-
  • OBC(NCL), MBC(NCL), EWS, SC, ST: Rs. 400/-
  • PH: Rs. 400/-
  • Correction Fee: Rs. 300/-
  • This is a one-time registration (OTR) fee. Candidates who paid this fee before need not pay again.
  • The candidates are required to deposit the requisite examination fees online through Internet Banking, Debit, or Credit Card.

RSSB Rajasthan Village Development Officer 2025 Age Limit

Age Limits As of 1 January 2026

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 40 Years

Age Relaxation is Applicable per the RSSB Rajasthan Village Development Officer Recruitment 2025.

RSSB Rajasthan Village Development Officer Eligibility Criteria

(i) स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता

और

भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC)द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट

या

व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद(स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA)/ Data Preparation and computer software (DPCS)कोर्स का प्रमाण पत्र

या

भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा

या

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

या

राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र
(ii) देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

RSSB Rajasthan Village Development Officer 2025 Vacancy Details

Toatal Vacancy: 683(Non TSP)+167 (TSP)

Non-TSP Area

Sl. No. District General OBC MBC SC ST Saharia EWS Total
1  Ajmer 4 0 0 12 3 0 1 20
2 Baran 12 9 1 9 0 0 3 34
3 Bharatpur 21 8 2 10 4 0 4 49
4 Bhilwara 12 4 1 7 4 0 3 31
5 Barmer 22 15 5 24 27 0 10 103
6 Bundi 10 0 0 0 0 0 1 11
7 Chittorgarh 17 6 1 3 1 0 3 31
8 Churu 11 0 1 6 6 0 2 26
9 Dholpur 0 5 0 1 0 0 0 6
10 Jaipur 20 30 3 10 0 0 7 70
11 Jhalawar 30 8 2 13 1 0 6 60
12 Jhunjhunu 7 0 1 6 13 0 3 30
13 Jodhpur 1 20 2 8 9 0 4 44
14 Karauli 10 4 0 0 0 0 1 15
15 Pali 12 0 0 0 2 0 1 15
16 Rajsamand 4 0 0 0 0 0 0 4
17 Sawai Madhopur 19 0 1 4 0 0 2 26
18 Nagaur 13 4 1 0 15 0 3 36
19 Sikar 16 4 1 0 0 0 2 23
20 Sri Ganganagar 17 0 1 0 7 0 2 27
21 Tonk 8 6 0 2 0 0 1 17
22 Udaipur 5 0 0 0 0 0 0 5
Total 271 123 23 115 92 0 59 683

TSP Area

Sl. No. District General SC ST Total
1 Banswara 34 5 10 49
2 Pratapgarh 13 1 12 26
3 Dungarpur 26 1 12 39
4 Pali 3 0 6 9
5 Chittorgarh 3 0 0 3
6 Rajsamand 4 0 2 6
7 Udaipur 14 0 21 35
Total 97 7 63 167

For More Details read official Notification

RSSB Rajasthan Village Development Officer Salary Details

Salary: Pay Matrix Level-6

Document Required

  • Class 10th and 12th mark sheets
  • Degree and Other Certificates
  • Valid government-issued photo ID (Aadhar Card)
  • A recent passport-size photo with a white or light-colored background
  • Signature on plain white paper using a black or blue pen (not in capital letters)
  • Disability certificate (if applicable)
  • Caste Certificate
  • Income Certificate for EWS
  • Domicile Certificate

RSSB Rajasthan Village Development Officer Selection Process

  • Written Exam
  • Document Verification

How to Apply for RSSB Village Development Officer 2025

Go to the official website of RSSB or the SSO Portal, or the link given in the link section.

(A) एस.एस.ओ पोर्टल से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी (Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

(B) ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकेगा। इस हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना CET (Graduation)-2024 का ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) दर्ज करना होगा। CET (Graduation)-2024 परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र क्रमांक व SSOID को सिस्टम द्वारा CET (Graduation)-2024 के डाटा से Verify किया जायेगा। Verify हो जाने की स्थिति में आवेदन पत्र खुलेगा।

(C) आवेदक को आवेदन पत्र में लाइव फोटो Capture कर आवेदन को Submit किया जाना आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में शारीरिक दृश्य चिन्ह (visible body mark) भरना अनिवार्य है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों  को स्वयं की पहचान को आवेदन पत्र में सत्यापित करना होगा जिस हेतु उसके पास निम्नलिखित सत्यापन विधियों में से किसी एक विधि का चयन करने का विकल्प उपलब्ध होगा

i. आधार कार्ड आधारित सत्यापन:-
ii. यदि अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड का उपयोग करके OTR (One Time Registration)जेनरेट करता है, तो किसी और माध्यम से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
iii. यदि OTR (One Time Registration)SSO/जन-आधार के माध्यम से जेनरेट होता है, तो उम्मीदवार को आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी का सत्यापन करना होगा –
अभ्यर्थी स्वयं का आधार नंबर दर्ज करें और फिर डेटा में दर्ज की गई जानकारी (अभ्यर्थी का नाम, पिताजी का नाम, और जन्मतिथि) का सत्यापन किया जावेगा।

(D) यदि आधार कार्ड नहीं है, तो अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में इस हेतु निर्धारित सहमति की घोषणा करनी होगी। घोषणा करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित तीन में से किसी एक विकल्प का चयन कर स्वयं का नाम, पिताजी का नाम, और जन्मतिथि (प्रोफाइल विवरण) को सत्यापित करेगा :-

i. मूल प्रमाण पत्र विकल्पः- अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र का क्रमांक दर्ज करेगा उसके पश्चात् Fetch बटन पर क्लिक करने पर डोमिसाइल / बोनाफाईड प्रमाण पत्रों (मूल प्रमाण पत्र) के डाटा से सत्यापित किया जाएगा।
ii. डिजिलॉकर के माध्यम से 10वीं बोर्ड मार्कशीट से जोड़ने का विकल्प :- अभ्यर्थी अपने दसवीं कक्षा के बोर्ड का नाम, रोल नम्बर व जिस वर्ष में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उसका विवरण दर्ज कर स्वयं सत्यापित करेगा।
iii. यदिअभ्यर्थी उपरोक्त किसी भी प्रक्रिया से स्वयं के विवरण को सत्यापित करने में असमर्थ है तो उसे निम्न घोषणा करनी होगी:-“मैं अपनी प्रोफाइल विवरण सत्यापित करने में असमर्थ हूँ इसलिए मैं परीक्षा हेतु निर्धारित समय से डेढ़ ह घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु उपस्थित होऊंगां/होऊँगी”

उक्तानुसार सत्यापन हो जाने के पश्चात् अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन भर सकेगा।

Important Links

Apply Online Click Here
Date Extension Notice Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Arattai Channel Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Home Click Here
RSSB Rajasthan Village Development Officer (VDO) Admit Card 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top