RPSC Junior Legal Officer (JLO) Online Application 2025 – Important Dates, Age Limit, Eligibility, Salary, Notification PDF: The Rajasthan Public Service Commission has invited applications for the Junior Legal Officer (JLO). The online Application process starts from 27 August 2025. Interested candidates can fill the online form till 25 September 2025. Candidates must read the official notification before applying.
Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Examination 2025
Advt No.: 08/EXAM/J.L.O.-JDA/EP-I/2025-26
Important Dates
- Application Start Date: 27 August 2025
- Last Date For Application: 25 September 2025
- Fee Payment Last Date: 25 September 2025
- Exam Date: Notify Later
- Admit Card Date: Before the Exam
- Result: Will be Updated
Application Fee
- General, OBC, MBC, Other States: Rs. 600/-
- OBC(NCL), MBC(NCL), EWS, SC, ST: Rs. 400/-
- PH: Rs. 400/-
- Correction Fee: Rs. 500/-
- This is a one-time registration (OTR) fee. Candidates who paid this fee before need not pay again.
- The candidates are required to deposit the requisite examination fees online through internet banking, debit, or credit card.
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Age Limit
Age Limits As of 1 January 2026
- Minimum Age: 21 Years
- Maximum Age: 40 Years
Age Relaxation is Applicable per the RPSC Junior Legal Officer (JLO) Recruitment 2025.
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Eligibility Criteria
- Candidate must have a Degree in Law from a University established by law in India or its equivalent declared by the Government.
- Knowledge of working in Hindi written in the Devanagari script and knowledge of Rajasthan culture.
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Vacancy Details
Total Vacancy: 12 Posts
Category | Total |
General | 7 |
SC | 1 |
ST | 1 |
OBC | 2 |
MBC | 0 |
EWS | 1 |
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Salary Details
Salary: Pay Level-10 (Grade Pay- 3600/-)
Document Required
- Class 10th and 12th mark sheets
- Degree and other Certificates
- Valid government-issued photo ID (Aadhar Card)
- Disability certificate (if applicable)
- Caste Certificate
- Income Certificate for EWS
- Domicile Certificate
RPSC Junior Legal Officer (JLO) Selection Process
- Written Exam
- Interview
- Document Verification
- Merit List
How to Apply for RPSC Junior Legal Officer (JLO) 2025
Go to the official website of RPSC or the SSO Portal, or the link given in the link section.
(A) एस.एस.ओ पोर्टल से Login करने के उपरांत Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा। इसके बाद अभ्यर्थी Apply Now पर क्लिक करेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा OTR (One Time Registration) का एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो अभ्यर्थी को सर्वप्रथम OTR (One Time Registration) टैब पर अपनी श्रेणी (Unreserved (UR) अथवा Reserved (EWS/OBC-NC/MBC-NC/SC/ST/SAH) श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य का विवरण दर्ज करके निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
(B) ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी को OTR (One Time Registration) के समय भरी गई श्रेणी, दिव्यांगता की स्थिति व गृह राज्य के अनुरूप ही Options भरने हेतु मिलेंगें। अतः अभ्यर्थी OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को सावधानी से भरें। OTR प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी SSO ID के माध्यम से आवेदन कर सकेगा।
(C) आवेदक को आवेदन पत्र में लाइव फोटो Capture कर आवेदन को Submit किया जाना आवश्यक है। आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में शारीरिक दृश्य चिन्ह (visible body mark) भरना अनिवार्य है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को स्वयं की पहचान को आवेदन पत्र में सत्यापित करना होगा जिस हेतु उसके पास निम्नलिखित सत्यापन विधियों में से किसी एक विधि का चयन करने का विकल्प उपलब्ध होगा
i. आधार कार्ड आधारित सत्यापन:-
ii. यदि अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड का उपयोग करके OTR (One Time Registration)जेनरेट करता है, तो किसी और माध्यम से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।
iii. यदि OTR (One Time Registration)SSO/जन-आधार के माध्यम से जेनरेट होता है, तो उम्मीदवार को आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी का सत्यापन करना होगा –
अभ्यर्थी स्वयं का आधार नंबर दर्ज करें और फिर डेटा में दर्ज की गई जानकारी (अभ्यर्थी का नाम, पिताजी का नाम, और जन्मतिथि) का सत्यापन किया जावेगा।
(D) यदि आधार कार्ड नहीं है, तो अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में इस हेतु निर्धारित सहमति की घोषणा करनी होगी। घोषणा करने के बाद अभ्यर्थी निम्नलिखित तीन में से किसी एक विकल्प का चयन कर स्वयं का नाम, पिताजी का नाम, और जन्मतिथि (प्रोफाइल विवरण) को सत्यापित करेगा :-
- मूल प्रमाण पत्र विकल्पः- अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र का क्रमांक दर्ज करेगा उसके पश्चात् Fetch बटन पर क्लिक करने पर डोमिसाइल / बोनाफाईड प्रमाण पत्रों (मूल प्रमाण पत्र) के डाटा से सत्यापित किया जाएगा।
- डिजिलॉकर के माध्यम से 10वीं बोर्ड मार्कशीट से जोड़ने का विकल्प :- अभ्यर्थी अपने दसवीं कक्षा के बोर्ड का नाम, रोल नम्बर व जिस वर्ष में दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है, उसका विवरण दर्ज कर स्वयं सत्यापित करेगा।
- यदिअभ्यर्थी उपरोक्त किसी भी प्रक्रिया से स्वयं के विवरण को सत्यापित करने में असमर्थ है तो उसे निम्न घोषणा करनी होगी:-“मैं अपनी प्रोफाइल विवरण सत्यापित करने में असमर्थ हूँ इसलिए मैं परीक्षा हेतु निर्धारित समय से डेढ़ ह घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु उपस्थित होऊंगां/होऊँगी”
उक्तानुसार सत्यापन हो जाने के पश्चात् अभ्यर्थी निर्धारित प्रक्रिया से आवेदन भर सकेगा।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Channel | Click Here |
Home | Click Here |
FAQ
What is the last date to apply for RPSC JLO Online Form 2025?
25 September 2025
How many vacancies are released for RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2025?
12 Vacancy
What is the application fee for RPSC JLO 2025?
General, OBC, MBC, Other States: Rs. 600/-
OBC(NCL), MBC(NCL), EWS, SC, ST: Rs. 400/-
PH: Rs. 400/-