Future Job Alert 3

Future Job Alert

Sarkari Result | Sarkari Exam | Admit Card

FutureJobAlert.Com

Bihar STET 2025- Admit Card Out

Bihar STET Admit Card- Important dates, Application Fees, Notification pdf: Bihar School Examination Board (BSEB) has released a notification for the Secondary Teacher Eligibility Test 2025. Online Applications for Bihar STET started on 19 September 2025. Interested candidates can fill out the online form till 5 October 2025. Candidates must read the official notification before applying.

Bihar School Examination Board (BSEB)

Bihar STET Recruitment 2025

Advt No.: PR 218/2025

Important Dates

  • Application Start Date: 19 September 2025
  • Last Date For Application: 5 October 2025
  • Fee Payment Last Date: 5 October 2025
  • Exam Start Date: 14 October 2025
  • Admit Card Date: 11 October 2025
  • Result: Notify Later

Application Fee

For Paper I or Paper II

  • GEN., EWS, BC, EBC: Rs. 960/-
  • SC, ST, PH: Rs. 760/-

For Paper I and Paper II (Both)

  • GEN., EWS, BC, EBC: Rs. 1440/-
  • SC, ST, PH: Rs. 1140/-
  • The candidates are required to deposit the requisite examination fees online through internet banking, debit, or credit card.

Bihar STET Age Limit

Age Limits As of 1 August 2025

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 37 Years (General/ EWS Male)
  • Maximum Age: 40 Years (UR/ EWS Female)
  • Maximum Age: 40 Years (BC, EBC Male and Female)
  • Maximum Age: 42 Years (SC, ST Male and Female)

Calculate Your Age

Age Relaxation is Applicable per the Bihar STET Recruitment 2025.

Bihar STET Eligibility Criteria

Paper I (माध्यमिक)

Subject Code Qualification
हिन्दी 101 विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी0एड0)। अथवा

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से विनिर्दिष्ट विषय में बी० ए० एड0 / बी०एससी0एड0 की 4 वर्षीय उपाधि।

 उर्दू 102
बांगला 103
मैथिली 104
संस्कृत 105
अरबी 106
फारसी 107
भोजपुरी 108
अंग्रेजी 109
गणित 110
विज्ञान 111
सामाजिक विज्ञान 112
शारीरिक शिक्षा 113 एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिश अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि । अथवा

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 45 प्रतिश अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि तथा एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी अथवा इंडियन ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मान्यत प्राप्त राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर-विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेल प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता। अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक उपाधि तथा राष्ट्रीय अथवा राज्य अथवा अन्तर-विश्वविद्यालयी खेलकूद अथवा खेलों प्रतियोगिताओं अथवा ऐथलिटिक्स में सहभागिता । अथवा

प्रतिनियुक्त सेवारत अभ्यर्थी (अर्थात् प्रशिक्षित शारीरिक अध्यापक/कोच)- 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक प्रथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम 2009 के अनुसार कम से कम 03 वर्ष का अध्यापन अनुभव । अथवा

45 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक। अथवा

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक। अथवा

ऐसा स्नातक, जिसने खेलकूद / खेलों में स्कूल, अन्तर कॉलेजिएट में भाग लिया हो अथवा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम, 2007 (10.12.2007 को अधिसूचित) के अनुसार एन०सी०सी० (‘सी’ प्रमाण पत्र) पास किया हो। अथवा

शारीरिक शिक्षा में 3 वर्ष की अवधि का स्नातक अर्थात बी०पी०एड० पाठ्यक्रम (अथवा इसके समतुल्य) ऐसा अथवा स्नातक, जिसने खेलकूद/खेलों/ऐथलेटिक्स राज्य/विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया हो। अथवा

ऐसा स्नातक, जिसने अन्तर-कॉलेजिएट खेलकूद/खेल प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा अथवा तीसरा स्थान प्राप्त किया हो/ एन०सी०सी० (सी प्रमाण पत्र) का धारक हो अथवा जिसने जोखिमपूर्ण खेलकूद में बुनियादी पाठ्यक्रम पास किया हो। अथवा

13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम, 2002 के अनुसार खेलकूद विज्ञान, खेलकूद प्रबंध, खेलकूद कोचिंग, योगा, ओलंपिक शिक्षा, खेलकूद पत्रकारिता आदि में एक वर्ष के प्रशिक्षण कार्यक्रम सहित स्नातक । तथा

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से शारीरिक शिक्षा में कम से कम एक वर्ष की अवधि का स्नातक (बी०पी०एड०) अथवा इसके समतुल्य ।

संगीत 114 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
ललित कला 115 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से ललित कला विषय में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
नृत्य 116 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से नृत्य शिक्षा में स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता। मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
विशेष विद्यालय अध्यापक

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक – उपाधि एवं

(ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो या

बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट /डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी०एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो। एवं

(ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण । परन्तुकः- भारतीय पुनर्वास परिषद् के द्वारा अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार नियुक्ति के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्ष के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

पेपर-II (उच्च माध्यमिक)

Subject Code Qualification
हिन्दी 201 विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) ।

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी0एड0)।

अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान से बी० ए० एड0 / बी०एससी0एड0 ।

अथवा

न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी0एड0-एम0एड0 ।

उर्दू 202
अंग्रेजी 203
संस्कृत 204
बांगला 205
मैथिली 206
मगही 207
अरबी 208
फारसी 209
भोजपुरी 210
पाली 211
प्राकृत 212
गणित 213
भौतिक विज्ञान 214
रसायनशास्त्र 215
जन्तु विज्ञान 216
इतिहास 217
भूगोल 218
राजनीतिशास्त्र 219
समाजशास्त्र 220
अर्थशास्त्र 221
दर्शनशास्त्र 222
मनोविज्ञान 223
गृहविज्ञान 224
वनस्पति
विज्ञान
229
वाणिज्य 225 वाणिज्य विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण। वणिज्य विषय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण उम्मीदवार वाणिज्य संकाय के तीनों विषयों यथा, EPS (उद्यमिता), Accountancy (लेखा शास्त्र) एवं Business Study (बिजनेश स्टडी) के लिए आवेदन कर सकेंगे। तथा

सामान्य विषयों के लिए निर्धारित प्रशैक्षणिक अर्हता।

कंप्यूटर साइंस 226 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि। डी०ओ०इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से बी0ई0 (कम्प्यूटर साईस/आई०टी०) या बी0टेक0 (कम्प्यूटर साईस/आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से डिग्री । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या ए०आई०सी०टी०ई० से मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी0टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा। अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर/एम०सी०ए० या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष उपाधि । अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस स्नातक/ बी०सी०ए० या समकक्ष एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा

डी०ओ०इ०ए०सी०सी० से स्तर ‘बी’ एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातकोतर की उपाधि । अथवा

सूचना एवं संचार प्राद्योगिकी मंत्रालय से डी० ओ० इ० ए० सी० सी० से स्तर “सी” किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि । अथवा

एम० सी० ए० का तीन वर्षीय कोर्स (6 सेमेस्टर)।

नोट:- कम्प्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यार्थियों के लिए बी० एड० की योग्यता अनिवार्य नहीं है।

कृषि 227 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कृषि/उद्यान में स्नातक तथा Agronomy/Plant Breeding & Genetics/Entomology/Plant Pathology/Seed Science & Technology/ Soil Science/ Horticulture में से किसी विषय में स्नातकोत्तर अर्हक योग्यता धारित करना आवश्यक होगा।

नोट:- मान्यता प्राप्त संस्था के संदर्भ में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

संगीत 228 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से संगीत शिक्षा में स्नातक उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Document Required

  • Class 10th and 12th mark sheets
  • Degree and Other Certificates
  • Valid government-issued photo ID (Aadhar Card)
  • A recent passport-size photo with a white or light-colored background
  • Signature on plain white paper using a black or blue pen (not in capital letters)
  • Disability certificate (if applicable)
  • Caste Certificate
  • Income Certificate for EWS
  • Domicile Certificate

Bihar STET Selection Process

  • Computer-Based Exam (CBT)
  • Merit List

How to Apply for Bihar STET 2025

  1. Visit the official STET website or the link provided in the link section.
  2. If you are a new user, click the “New Registration” link and fill in your basic details, such as name, email address, and phone number. A login ID and password will be generated.
  3. Use the login credentials to access the application portal.
  4. Provide your details, educational qualifications, and professional experience.
  5. Upload scanned copies of necessary documents such as your photograph, signature, and relevant certificates.
  6. Pay the required application fee online through credit card, debit card, net banking, or UPI.
  7. Save the transaction receipt for future reference.
  8. Double-check all the information provided in the application form.
  9. Click on the “Submit” button to finalize your application.
  10. After applying, download the confirmation page or application form. Take a printout for your records.
  11. Regularly visit the official website or check your registered email ID for updates regarding the recruitment process, exam dates, and other important information.

Important Links

Admit Card Click Here
Admit Card Notice Click Here
Apply Online Registration | Login
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
Join WhatsApp Channel Click Here
Home Click Here

Related Posts

UPPSC Assistant Prosecution Officer APO 182 Posts Online Form 2025 – Start

RRB Section Controller 368 Post online Form 2025

FAQ

What is Bihar STET 2025?

Bihar STET (Secondary Teacher Eligibility Test) 2025 is a state-level eligibility exam conducted for recruiting secondary and higher secondary teachers in Bihar schools.

What is the age limit for Bihar STET 2025?

Minimum Age: 21 Years
Maximum Age: 37 Years (General/ EWS Male)
Maximum Age: 40 Years (UR/ EWS Female)
Maximum Age: 40 Years (BC, EBC Male and Female)
Maximum Age: 42 Years (SC, ST Male and Female)

What is the application fee for Bihar STET 2025?

For Paper I or Paper II
GEN., EWS, BC, EBC: Rs. 960/-
SC, ST, PH: Rs. 760/-
For Paper I and Paper II (Both)
GEN., EWS, BC, EBC: Rs. 1440/-
SC, ST, PH: Rs. 1140/-

Bihar STET Online Form 2025

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top